माइकल जैक्सन की बेटी अभिनय के क्षेत्र में कदम रखने को तैयार

jakson daughterलॉस एंजेलिस, दिवंगत पॉप स्टार माइकल जैक्सन की बेटी पेरिस जैक्सन अभिनय के क्षेत्र में कदम रखने जा रही हैं। पेरिस ने नई टीवी श्रृंखला स्टार में एक भूमिका के लिए निर्देशक ली डेनियल्स के साथ मुलाकात भी की। डेनियल्स ने इंस्टाग्राम पर अपनी और पेरिस की एक तस्वीर साझा की, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, जब पेरिस आपसे मुलाकात करने आती हैं..तो ढेर सारी बातें होती हैं।

वेबसाइट टीएमजेड डॉट कॉम ने सूत्रों के हवाले से बताया कि पेरिस डेनियल्स के प्रस्ताव पर गंभीरता से विचार कर रही हैं। पेरिस को कई मॉडलिंग एजेंसियों से भी प्रस्ताव मिले हैं और उनकी तस्वीर तीन प्रमुख फैशन पत्रिकाओं के मुख पृष्ठ पर भी प्रकाशित होने जा रही है। इसके अलावा उन्होंने कई प्रमुख ब्रांड्स के विज्ञापन के लिए भी करार किया है।

Related Articles

Back to top button