माइक्रोसॉफ्ट ने बुनकरों के लिए शुरू किया ई-वाणिज्य पोर्टल

हैदराबाद,  माइक्रोसॉफ्ट इंडिया ने हथकरघा बुनकरों के लिए एक नया ई-वाणिज्य मंच ‘री-वीव डॉट इन’ शुरु किया है। कंपनी ने शनिवार को जानकारी दी कि यह उसकी लोक कल्याणकारी पहल ‘प्रोजेक्ट री-वीव’ के तहत शुरू की गई है।

माइक्रोसॉफ्ट की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि नये ई-वाणिज्य मंच से बुनकरों और ग्राहकों को एक-दूसरे से सीधे जुड़ने में मदद मिलेगी। इस वेबसाइट पर बुनकरों द्वारा तैयार कपड़ों के कई मशहूर संग्रह होंगे।

राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (निफ्ट) के साथ मिलकर माइक्रोसॉफ्ट ने ‘कैड एंड कलर फॉर हैंडलूम वीविंग’ (कैड और हथकरघा बुनाई के लिए रंग) शीर्षक से एक नया पाठ्यक्रम विकसित किया है। इसका उद्देश्य हैंडलूम डिजाइन में डिजिटल प्रशिक्षण प्रदान करना है।

Related Articles

Back to top button