माकपा ने जुनैद खान के परिवार को दस लाख रुपये का चेक दिया

 

नई दिल्ली,  माकपा ने जुनैद के परिवार को पांच-पांच लाख रुपये के दो चेक सौंपे हैं। जुनैद की हरियाणा के बल्लभगढ़ में मथुरा जा रही ट्रेन में कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या कर दी गयी थी। वाम दल ने बयान जारी कर कहा कि माकपा पोलित ब्यूरो सदस्य बृंदा करात की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल ने पार्टी की केरल इकाई की तरफ से जुनैद के माता-पिता को उनके गांव खातावली जाकर चेक सौंपा।

जुनैद के माता-पिता ने पिछले महीने केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन के नयी दिल्ली दौरे के समय उनसे मुलाकात की थी। इसके बाद केरल राज्य समिति ने धन का प्रबंध किया।

Related Articles

Back to top button