लखनऊ, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने शामली जिले में भीड़ द्वारा एक व्यक्ति की पुलिस वाहन से खींचकर कथित रूप से पीट-पीटकर हत्या किये जाने के मामले में उत्तर प्रदेश सरकार को नोटिस जारी किया है।
आयोग ने आज एक विज्ञप्ति में कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी किया गया है। आयोग ने मीडिया की खबरों पर स्वत: संज्ञान लिया, जिनमें बताया गया था कि 28 वर्षीय राजेन्द्र उर्फ मनु को पुलिस वैन से बाहर निकाला गया और पीट-पीट कर उसकी हत्या कर दी गयी। घटना 26 नवंबर की है।
आयोग ने कहा कि खबरें अगर सही हैं तो यह मानवाधिकार के उल्लंघन का मामला है। विज्ञप्ति में कहा गया कि पुलिस का कर्तव्य था कि उसकी हिरासत में लिया गया व्यक्ति सुरक्षित हो। आयोग ने कहा कि ऐसा लगता है कि उपद्रवी तत्वों के चंगुल से व्यक्ति को नहीं छुड़ाये जाने के कारण ही उसकी मौत हो गयी। विज्ञप्ति में कहा गया कि घटना की वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी।