मानसिक स्वास्थ्य के लिए फोर्टिस हेल्थकेयर की बड़ी पहल, गुरुग्राम में ‘अदायु’ शुरू

गुरुग्राम, मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी बढ़ती समस्याओं को ध्यान में रखते हुए फोर्टिस हेल्थकेयर ने गुरुग्राम में ‘अदायु’ नाम से एक नया इन-पेशेंट मानसिक स्वास्थ्य अस्पताल शुरू किया है।

फोर्टिस हेल्थकेयर ने गुरुग्राम में ‘अदायु’ नाम से एक नया मानसिक स्वास्थ्य अस्पताल शुरू किया है। यह 36-बिस्तरों वाला इन-पेशेंट मेंटल हेल्थ अस्पताल है, जहां गंभीर मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं का इलाज किया जाएगा।

अदायु को इस उद्देश्य से शुरू किया गया है कि मानसिक बीमारियों से जूझ रहे लोगों को सही इलाज, देखभाल और सहयोग मिल सके। यहां मरीजों को उनकी जरूरत के अनुसार व्यक्तिगत इलाज और सपोर्ट दिया जाएगा।

यहां कौन-कौन सी सुविधाएं हैं

अदायु में अनुभवी मनोरोग डॉक्टरों के साथ क्लीनिकल मनोवैज्ञानिक, काउंसलर और आर्ट थेरेपिस्ट उपलब्ध हैं। इसके अलावा, मरीजों की संपूर्ण देखभाल के लिए न्यूट्रिशनिस्ट, फिजियोथेरेपिस्ट और योग प्रशिक्षक भी मौजूद हैं। यह अस्पताल उन लोगों के लिए है जिन्हें लगातार निगरानी और इलाज की जरूरत होती है।

भारत में मानसिक स्वास्थ्य की स्थिति

भारत में मानसिक स्वास्थ्य की समस्या बहुत गंभीर है। देश में हर सात में से एक व्यक्ति किसी न किसी मानसिक बीमारी से प्रभावित है। इसके बावजूद, मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े अस्पताल, बेड और विशेषज्ञों की संख्या बहुत कम है। कई लोगों को समय पर इलाज नहीं मिल पाता, जिससे समस्या और बढ़ जाती है।

इलाज और पुनर्वास की सुविधा

अदायु में गंभीर मानसिक बीमारियों के इलाज के साथ-साथ नशा मुक्ति (डी-एडिक्शन) और रिहैबिलिटेशन की सुविधा भी उपलब्ध है, ताकि मरीज सामान्य जीवन में लौट सकें।

विशेषज्ञों की राय

फोर्टिस हेल्थकेयर के एमडी एवं सीईओ डॉ. आशुतोष रघुवंशी ने कहा कि अदायु मानसिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक अहम कदम है और इससे इलाज की कमी को दूर करने में मदद मिलेगी।

चीफ ग्रोथ एंड इनोवेशन ऑफिसर डॉ. ऋतु गर्ग ने बताया कि यहां नई तकनीकों की मदद से बेहतर और सटीक इलाज दिया जा रहा है।

मेंटल हेल्थ प्रोग्राम के चेयरपर्सन डॉ. समीर पारीख ने कहा कि अदायु का उद्देश्य लोगों को सम्मान, समझ और सही इलाज देना है।

अदायु के माध्यम से फोर्टिस हेल्थकेयर ने यह संदेश दिया है कि मानसिक स्वास्थ्य भी उतना ही जरूरी है जितना शारीरिक स्वास्थ्य।

 

Related Articles

Back to top button