मुंबई, मुंबई महानगर और उपनगरीय इलाकों में शनिवार को मानसून का आगमन हो गया तथा बारिश में भींगते एवं झूमते लोगों ने खुली सड़क पर निकलकर खुशियों का इजहार किया।
मौसम विज्ञान विभाग ने चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के कारण मानसून के विलंब से इस सप्ताह के अंत तक यहां पहुंचने का अनुमान जताया था।
मौसम विभाग ने शुक्रवार को 26-27 जून के लिए शहर के लिए येलो अलर्ट जारी कर शहर में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की भविष्यवाणी की है। इस बीच 24 जून और 25 जून को आसमान में बादल छाए रहेंगे और मुंबई में बारिश होने से बढ़ती गर्मी से कुछ राहत मिलने की उम्मीद जतायी गयी थी।
अब जब मानसून आखिरकार आ गया है, तो लोग खुशियाँ मना रहे हैं और उन्होंने ट्विटर पर अपने इलाकों के दृश्य साझा किए हैं और यह शानदार है।
मानसून के आगमन के साथ ही खुली सड़कों पर पानी में भीगते लोगों ने अपने इलाकों के दृश्यों को सोशल मीडिया पर साझा किया है।