गाजीपुर, उत्तर प्रदेश में गाजीपुर के मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र निवासी माफिया पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की पत्नी अफसा अंसारी के नाम 50 हजार का इनाम घोषित करने के बाद उनकी धरपकड़ के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।
पुलिस के अनुसार मुख्तार की पत्नी अफशां की तलाश पुलिस को लंबे समय से है। अफशां पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। अफशां पर इनाम घोषित करने के साथ ही, पुलिस गाजीपुर, मऊ, वाराणसी, प्रयागराज, लखनऊ, बांदा और चित्रकूट सहित मुख्तार अंसारी से जुड़े लोगों के ठिकाने तलाश कर रही है।
मऊ की स्पेशल फोर्स गाजीपुर में युसूफपुर मुहम्मदाबाद फाटक, दर्जी टोला में स्थित मुख्तार अंसारी के मकान पर और शहर गाजीपुर में कई जगह लगातार छापेमारी कर रही है। अफशां के साथ ही अंसारी से जुड़े लोगों की तलाश में पुलिस उनके घरों तक पहुंच रही है। आने-जाने वालों पर लगातार नजर रखी जा रही है।
सूत्रों ने बताया कि मुख्तार अंसारी के जुड़े लोगों पर लगातार कार्रवाई और उनके ठिकानों पर तलाशी की जा रही है। पुलिस का कहना है कि विकास कांट्रेक्शन के नाम पर अवैध संपत्ति अर्जित करने का खेल खेला जा रहा था। इतना ही नहीं, गलत दस्तावेजों के दम पर लोगों की जमीन कब्जाई जा रही थी। जिसमें अनुसूचित जाति के लोग भी शामिल थे। उसमें राजस्व टीम द्वारा जांच की गई उसके आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया था।