मामूली उतार-चढ़ाव के बाद शेयर बाजारों में लौटी तेजी, सेंसेक्स 410 अंक चढ़ा

मुंबई, एशिया बाजारों से मिले नकारात्मक संकेतों के कारण बुधवार को शुरू में मामूली उतार-चढ़ाव में रहने के बाद आखिरी दो घंटे में हुई लिवाली से घरेलू शेयर बाजार बढ़त में बंद हुये।
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 409.83 अंक (0.51 प्रतिशत) की बढ़त के साथ 80,567.71 अंक पर बंद हुआ। टाटा स्टील में करीब छह प्रतिशत की तेजी रही।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 सूचकांक 135.45 अंक यानी 0.55 फीसदी उछलकर 24,715.05 अंक पर पहुंच गया।
दूसरे एशियाई बाजारों में बिकवाली से आज सुबह घरेलू बाजारों में उतार-चढ़ाव देखा गया। सेंसेक्स 138.11 अंक की बढ़त से साथ 80,295.99 अंक पर खुला, लेकिन कुछ ही देर बाद लाल निशान में चला गया। दोपहर तक इसमें मामूली उतार-चढ़ाव बना रहा। यह नीचे 80,004.60 अंक और ऊपर 80,671.28 अंक तक गया। यूरोप में सकारात्म रुख के साथ बाजार खुलने का असर घरेलू बाजार पर भी दिखा और आखिरी दो घंटे में ग्राफ तेजी से ऊपर गया।
सेंसेक्स में टाटा स्टील का शेयर सबसे अधिक 5.90 अंक चढ़ा। टाइटन में 1.73 फीसदी और महिंद्रा एंड महिंद्रा में 1.62 प्रतिशत की तेजी रही। आईटीसी, इटरनल, टाटा मोटर्स, ट्रेंट, भारतीय स्टेट बैंक और एचडीएफसी बैंक के शेयर एक प्रतिशत से 1.19 प्रतिशत के बीच टूटे। कोटक महिंद्रा बैंक, सन फार्मा, एशियन पेंट्स, एलएंडटी, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, बीईएल, मारुति सुजुकी, रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर भी मजबूत बंद हुये।
इंफोसिस में सबसे अधिक 1.19 फीसदी की गिरावट रही। एनटीपीसी, हिंदुस्तान यूनीलिवर, टीसीएस, अडानी पोर्ट्स और भारती एयरटेल के शेयर भी टूट गये।
निफ्टी-50 भी 36.90 अंक मजबूत होकर 24,616.50 अंक पर खुला। इसका दिन का निचला स्तर 25,535.15 अंक और उच्चतम स्तर 26,796 अंक रहा।
मझौली और छोटी कंपनियों में भी लिवाली हुई। निफ्टी मिडकैप-50 सूचकांक 0.54 प्रतिशत और स्मॉलकैप-100 सूचकांक 0.65 प्रतिशत चढ़ा।
धातु, ऑटो, फार्मा और बैंकिंग कंपनियों में निवेशकों ने ज्यादा विश्वास दिखाया। आईटी शेयरों में बिकवाली हावी रही।
एशिया में शुरुआती कारोबार में जापान का निक्केई 0.88 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 0.60 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 1.16 फीसदी लुढ़ककर बंद हुआ।
यूरोप में शुरुआती कारोबार में ब्रिटेन का एफटीएसई 0.46 फीसदी और जर्मनी का डैक्स 0.69 प्रतिशत की बढ़त में था।