मायावती की रैली से लोगों में निराशा: अवधेश प्रसाद
अयोध्या, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती की लखनऊ में हुई महारैली पर अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद ने सवाल खड़ा किया है।
उन्होंने कहा कि रैली में जो लोग आए थे, उन्हें निराशा हाथ लगी क्योंकि मायावती ने अपने भाषण में योगी सरकार की तारीफ की और जो लखनऊ गए थे वह योगी और भाजपा की तारीफ सुनने नहीं आए थे, उन सबको निराशा हाथ लगी है।
अयोध्या के स्थानीय होटल में पत्रकारों से बात करते हुए अवधेश प्रसाद ने कहा “ मायावती का सम्मान करते हुए भी मुझे कहना पड़ रहा है कि उन्होंने जो रास्ता मान्यवर काशीराम और डॉ भीमराव अंबेडकर का दिखाया था, उससे बसपा सुप्रीमो भटक गई हैं। उन्होंने कहा कि रैली में आए लोगों को निराशा हाथ लगी। मायावती ने योगी सरकार की तारीफ की, जो दलितों और गरीबों के लिए लड़ने वाले लोगों के लिए निराशाजनक है।”
सांसद अवधेश प्रसाद ने मायावती का सम्मान करते हुए उन्हें बहन जी कहा, लेकिन साथ ही उनके बयानों की आलोचना भी की। उन्होंने कहा कि मायावती को दलितों और गरीबों के मुद्दों पर और मुखर होना चाहिए।