Breaking News

मायावती के परिवार का एक और सदस्य राजनीति मे, हो सकता है उत्तराधिकारी..

लखनऊ, अभी तक लोग बसपा प्रमुख मायावती के परिवार के एक ही व्यक्ति को राजनीति मे जानते हैं और वह हैं मायावती के भाई आनंद कुमार, जिन्हे  मायावती ने 14 अप्रैल 2017 को अम्बेडकर जयंती के दिन  पार्टी में शामिल कराया था. इसी के साथ मायावती के परिवार के एक और सदस्य ने राजनीति मे इंट्री ली. लेकिन इसकी चर्चा न मायावती ने की न किसी और ने.

मोदी के करीबी, योगी के खिलाफ चला रहे मुहिम- आम आदमी पार्टी

साम्प्रदायिक सद्भाव का झण्डा बुलंद किये है, गुलाब यादव का परिवार

यह दूसरा शख्स है, मायावती का भतीजा और आनंद कुमार का बेटा आकाश. विधानसभा चुनाव में पार्टी को मिली करारी शिकस्त के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती अब पार्टी में युवा नेताओं की नई पौध तैयार करने में जुटी है. जहां, मायावती ने अपने भाई आनंद कुमार को पार्टी का उपाध्यक्ष बना दिया तो वहीं अब अपने 23 वर्षीय भतीजे को राजनीति के गुर सिखा रही हैं.23 साल के आकाश ने लंदन से एमबीए किया हैं. 14 अप्रैल को अम्बेडकर जयंती के दिन आनंद कुमार को पार्टी का उपाध्यक्ष बनाने के बाद मायावती ने आकाश को भी पार्टी में शामिल कराया.

अब पहनिये ‘दलित शर्ट’, जीरो प्लस ने किया लांच

बाबरी केस- सभी 12 आरोपियों पर आरोप तय, चलेगा आपराधिक साजिश का मामला

23 मई को मायावती जब हिंसाग्रस्त सहारनपुर पहुंची तो उनके साथ एक 23 साल का युवा भी मौजूद था. मंच पर खड़े इस शख्स को देखकर पार्टी कार्यकर्ता भी नहीं पहचान सके कि वह कौन है. लेकिन यह युवा और कोई नहीं बल्कि भाई आनंद कुमार का बेटा आकाश था. सहारनपुर दौरे पर आकाश न सिर्फ बड़े गौर से सभी बारीकियों को समझ रहे थे बल्कि लोगों से मुखातिब भी हो रहे थे.

बाबरी केस- आडवाणी सहित सभी 12 आरोपियों को मिली जमानत, फैसला सुरक्षित

सूत्रों के अनुसार,  आकाश को मायावती ने पार्टी की मीटिंग में शामिल होने और पार्टी की नीतियों को समझने का आदेश भी दिया है. यही वजह है कि आकाश हाल ही में संपन्न एक मीटिंग में भी मौजूद रहे. उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों से बात की और उनसे पार्टी की विचारधारा और रणनीति के बारे में पूछा. मीटिंग में मायावती ने पार्टी नेताओं से यह भी कहा था कि यह पार्टी के काम में उनकी मदद करेगा. अगर आने वाले समय में आकाश को पार्टी में बड़ी जिम्मेदारी मिले या वह मायावती के उत्तराधिकारी हो जायें, तो किसी को हैरानी नहीं होना चाहिए.