मायावती ने अपने भाई को बनाया, बसपा का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष

लखनऊ , बाबासाहेब डा०भीमराव अंबेडकर की 126वीं जयंती पर बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने आज अंबेडकर पार्क में अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर मायावती ने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला.

अंबेडकर जयंती कार्यक्रम में बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने भाई आनंद कुमार को पार्टी उपाध्यक्ष बनाने का ऐलान किया। मायावती ने इस शर्त के साथ भाई आनंद कुमार को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया कि वह हमेशा नि:स्वार्थ भाव से पार्टी के लिए कार्य करेंगे और कभी भी सांसद, विधायक, मंत्री या मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे।

उन्होंने कहा, मैंने अपने भाई आनंद कुमार को बीएसपी में इस शर्त पर लेने का फैसला लिया है कि वह कभी एम, एमएलसी, एमएलए, मंत्री और मुख्यमंत्री नहीं बनेगा और इसलिये आनंद कुमार को मैं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बना रही हूं। बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती का यह फैसला चौंकाने वाला है, क्योंकि पूर्व मे उन्होंने यह एेलान किया था कि उनके परिवार का कोई भी सदस्य कभी बसपा मे या राजनीति मे नही आयेगा।

 

Related Articles

Back to top button