Breaking News

मायावती ने कांशीराम को बंदी बनाकर मार डाला- स्वर्ण कौर, कांशी राम की बहन

maya
मायावती हमारी दुश्मन नंबर वन हैं. उन्होंने मेरे भाई को जीवन के आखिरी समय में बंदी बनाकर मार डाला और परिवार को उनसे नहीं मिलने दिया. मेरी बुजुर्ग मां भी कांशीराम की मौत से एक साल पहले बेटे के वियोग में मर गई. यह आरोप बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक कांशी राम की बहन स्वर्ण कौर ने बीएसपी प्रमुख और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती पर लगाये हैं। कांशी राम की बहन स्वर्ण कौर ने कहा कि मैं किसी राजनीतिक पार्टी में नहीं जाऊंगी. ये मेरे भाई का अपमान होगा, जिसने दलितों के लिए आंदोलन चलाने के लिए सब कुछ त्याग दिया, जिसने बाद में बीएसपी की शक्ल ली. जब तक मैं जिंदा हूं, तब तक किसी पार्टी में नहीं जाऊंगी. लेकिन बीएसपी को सपोर्ट भी नहीं करूंगी क्योंकि उसे मायावती ने लूट लिया है.’

हालांकि स्वर्ण कौर ने कहा कि उनका परिवार दलितों के हित के लिए काम करने वाली पार्टी को विधानसभा चुनाव में सपोर्ट करेगा. उन्होंने कहा कि हम लोगों से उस पार्टी को सपोर्ट करने के लिए कहेंगे जो दलितों का ख्याल रखे.’

 

स्वर्ण कौर बाबू कांशी राम चैरिटेबल फाउंडेशन की अध्यक्ष है।19 साल पहले बीएसपी प्रमुख और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने अपने मेंटर कांशी राम के नाना के गांव पीरथीपुर बंगा में उनके स्मारक की स्थापना की. लेकिन अब कांशी राम की बहन स्वर्ण कौर ही उन्हें वहां आने नहीं देतीं.

पंजाब में विधानसभा चुनाव होने हैं और पंजाब में करीब 32 फीसदी दलित जनसंख्या है। सभी दल दलित वोटो को अपनी ओर करना चाहतें हैं। इसलिये हर दल दलित आइकन कांशी राम पर फोकस कर रहा है. स्मारक की देखरेख कर रही स्वर्ण कौर 15 मार्च को अपने भाई की 82वीं सालगिरह पर दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल का स्वागत करेंगी. इसी दिन मायावती इस गांव से करीब 50 किलोमीटर दूर नवा शहर में एक रैली को संबोधित करेंगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *