मायावती ने दिया 403 प्रत्याशियों का ब्यौरा- सबसे ज्यादा सवर्णों को टिकट, दलितों की संख्या सबसे कम

लखनऊ, बीएसपी प्रमुख मायावती ने आज यू पी विधान सभा चुनाव के लिये घोिषत सभी 403 प्रत्याशियों का जातिवार विवरण पेश किया। उन्होने सबसे ज्यादा सवर्णों को टिकट दिया। घोषित प्रत्याशियों मे दलितों को सबसे कम टिकट दिये गयें हैं।
लखनऊ मे आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस मे, मायावती ने पूरी सूची तो नही घोषित की लेकिन उन्होंने शीघ्र घोषित होने वाली बीएसपी प्रत्याशियों की सूची का जातिवार विवरण प्रस्तुत किया । मायावती ने कहा कि घोिषत सभी 403 प्रत्याशियों मे सबसे ज्यादा 113 सवर्ण प्रत्याशियों को टिकट दिया गया है, जिसमे 66 ब्राह्मण , 36 ठाकुर और 11 कायस्थ आदि है।
इसके अलावा 106 अन्य पिछड़े वर्ग , 97 मुस्लिम और मात्र 87 सीटों पर दलित प्रत्याशी चुनाव मे उतारें हैं। बीएसपी द्वारा घोषित 403 सीटों मे सबसे कम दलितों को टिकट दिया गया है। यूपी विधानसभा मे 85 सीटें पहले से ही दलितों को आरक्षित हैं, इसप्रकार, मात्र दो और सीटों पर बीएसपी ने दलित प्रत्याशी उतारें हैं।
बीएसपी प्रमुख ने कहा कि शीघ्र ही 403 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी जायेगी, जिनका जातिवार और वर्गवार विवरण यही रहेगा। इसमे अब कोई भी परिवर्तन नही किया जायेगा।