लखनऊ, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गोरखपुर रैली में राज्य की जनता से परिवारवाद व जातिवाद की राजनीति को तिलांजलि देकर सिर्फ विकासवाद को अपनाने के आह्वान पर कटाक्ष करते हुए बीएसपी प्रमुख मायावती ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जाति की पोल खोल दी। बीएसपी प्रमुख मायावती ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जाति पर िनशाना साधते हुये मोदी पर जातिवाद करने का आरोप लगाया। मायावती ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात मे अपनी संपन्न व ऊंची मानी जाने वाली जाति मोढ़ घांची को अन्य पिछड़े वर्ग मे लाकर क्या जातिवाद को बढ़ावा नही दिया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मूलतः गुजरात से हैं और उनकी जाति मोढ़ घांची है। जाति मोढ़ घांची गुजरात मे उच्च वर्ग की जाति मानी जाती है। जाति मोढ़ घांची को नरेन्द्र मोदी ने अन्य पिछड़े वर्ग मे शामिल करा लिया था। जिसका पूरा लाभ मोदी को २०१४ के लोकसभा चुनाव मे मिला।
दरअसल, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत पर निशाना साधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोरखपुर में एम्स का शिलान्यास और उर्वरक फैक्ट्री के पुनरुद्घार कार्य की शुरुआत करने के बाद आयोजित रैली में राज्य की जनता से परिवारवाद व जातिवाद की राजनीति को तिलांजलि देकर सिर्फ विकासवाद को अपनाने का आह्वान करते हुए केंद्र की तरह सूबे में भी भाजपा की सरकार बनाने की अपील की थी। प्रधानमंत्री ने रैली मे कहा था कि ‘परिवार की राजनीति और जातिवाद की राजनीति बहुत हो चुकी। अपने परायों का खेल बहुत हो चुका है। आपने हर किसी की झोली भरके देखा, क्या आपकी झोली भरी, नौजवानों, किसानों का भला हुआ क्या।’ मोदी ने कहा, ‘अब समय आ गया है…….सोचिए, यह जातिवाद और परिवारवाद का जहर यूपी का भला नहीं करेगा। सिर्फ विकासवाद ही आपका भला करेगा, विकास की राजनीति ही आपका भला करेगी। मैं आपको विकास के लिए निमंत्रण देने आया हूं।