नई दिल्ली, संसद के मॉनसून सत्र मे मायावती ने राज्यसभा में सहारनपुर मामले का मुद्दा उठाया. किंतु उन्हे सवाल न पूछने देने और रोके जाने पर उन्होने कहा कि वह इस्तीफा दे देंगी. इतना कहते ही मायावती सदन से बाहर चली गई.
संसद के मॉनसून सत्र का आज दूसरा दिन है. मायावती ने यूपी की केंद्र की मोदी सरकार और यूपी की योगी सरकार पर जमकर हमला बोला. मायावती ने राज्यसभा में सहारनपुर मामले का मुद्दा उठाया. मायावती ने कहा कि पूरे देश में जहां पर भी बीजेपी की सरकार है वहां पर दलितों पर अत्याचार हो रहा है. सहारनपुर की हिंसा साजिश की तहत की गई.
मायावती इस दौरान राज्यसभा के उपसभापति पीजे कुरियन पर भड़क गईं, उन्होंने कहा कि अगर मुझे यहां पर सवाल नहीं पूछने नहीं दिया जाएगा, तो वह इस्तीफा दे देंगी. इतना कहते ही मायावती सदन से बाहर चली गई. वहीं इसके बाद कांग्रेस ने भी मायावती के समर्थन में सदन से वॉकआउट किया. कांग्रेस के सभी सदस्यों ने भी मायावती के समर्थन में सदन से वॉकआउट किया.
मायावती ने कहा कि मैं राज्यसभा से इस्तीफा दूंगी. उन्होंने कहा कि देशभर में दलितों के साथ अत्याचार हो रहा है. मायावती ने सदन के बाहर कहा कि सहारनपुर में वह इजाजत लेने के बाद ही गई थी, पहले उन्होंने हेलिकॉप्टर से जाने की इजाजत मांगी लेकिन इजाजत नहीं दी गई थी. इसके बाद उन्हें सड़क से जाने के लिए कहा गया, वह वहां पर सड़क के रास्ते गई थी. हमें शब्बीरपुर जाने से रोका गया था.
संसद का मानसून सत्र सोमवार से शुरू हो गया है. सत्र के शुरू होते ही अमरनाथ यात्रा के दौरान हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई. वहीं पूर्व लोकसभा सांसद विनोद खन्ना, अनिल माधव दवे को भी श्रद्धांजलि दी गई, जिसके बाद कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया.