देवरिया, बहुजन समाज पार्टी ने पार्टी प्रमुख मायावती पर आरोप लगाने वाले नियाज अहमद को सोमवार को पार्टी से निष्कासित कर दिया।
अहमद 2014 में देवरिया संसदीय सीट से बसपा के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़े थे।
पार्टी के मुख्य क्षेत्रीय प्रभारी सुधीर कुमार ने यहां बताया कि प्रदेश नेतृत्व ने श्री अहमद को पार्टी विरोधी गतिविधियों और अनुशासनहीनता के कारण निष्कासित किया है। अहमद ने मायावती पर बसपा के संस्थापक कांशीराम के सिद्धांतों से भटकने सहित कई आरोप लगाये थे।
नियाज अहमद ने कहा कि सभी जानते हैं कि बसपा में कार्यकर्ता को टिकट देने में उसके पास धन की स्थिति देखी जाती है।
अहमद ने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में वह अपनी सीट पर दूसरे स्थान पर रहे थे लेकिन मायावती ने इस बार ऐसे व्यक्ति को टिकट देने का फैसला किया है जो पहले कभी क्षेत्र में दिखा भी नहीं। उन्होंने आरोप लगाया कि ऐसी चर्चा है कि मायावती ने करोड़ों रुपये लेकर इस व्यक्ति को टिकट दिया है।