मायावती पिछडी जातियों को हाशिये पर डाल रही हैं-स्वामी प्रसाद मौर्य

swami prasad maurya5नयी दिल्ली, भाजपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि मायावती पिछडी जातियों को हाशिये पर डाल रही हैं. भाजपा मे शामिल होने के बाद संवाददाता सम्मेलन में स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि मायावती पिछडी जातियों को 403 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव में इस समुदाय को बस 26-27 सीटें ही दें सकती हैं. उन्होंने बताया  कि लोकसभा चुनाव में भाजपा ने पिछडी जातियों को 29 सीटें दी थीं और सभी के सभी जीत गए लेकिन बसपा ने महज 16 सीटें ही दी थी.उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘मैंने उपयुक्त समय पर उपयुक्त फैसला किया.” उन्होंने दावा किया है कि यदि उन्हें पार्टी नेतृत्व से भरपूर समर्थन मिलता है तो पार्टी राज्य में मजबूत बहुमत के साथ सत्ता में आएगी. मौर्य ने  कहा, ‘‘कई ऐसे विधायक भी हैं जो इस दल में शामिल होंगे.” उन्होंने अपने साथ भाजपा में शामिल हुए कुछ पूर्व विधायकों के नाम भी लिए.

मौर्य ने कहा कि वह कमजोर तबकों को मजबूत करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए कार्य से प्रभावित हैं. उन्होंने बसपा को औद्योगिक घराना बना देने तथा कथित रुप से टिकट बेचने को लेकर पार्टी प्रमुख मायावती की कडी आलोचना की. उन्होंने गौरक्षकों पर परोक्ष निशाना साधते हुए समाज को बांटने की कोशिश करने वाली सांप्रदायिक ताकतों की निंदा की. उन्होंने इस मामले पर पिछले दो दिनों के दौरान आए मोदी के बयानों की प्रशंसा की.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button