लखनऊ , समाजवादी पार्टी ने आज आरोप लगाया है कि बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती रैलियों के जरिये सामाजिक वैमस्यता को बढावा दे रही है।पार्टी प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने यहां कहा कि झूठे और अनर्गल आरोप लगाने के लिये बसपा प्रमुख अपनी आदत से मजबूर है।
राजेन्द्र चौधरी ने कहा कि जनहित की बात करने के बजाय वे बस समाजवादी सरकार को बदनाम करने और झूठे अनर्गल आरोप लगाने को ही अपनी राजनिति समझती है। उनकी रैलियों का उद्देश्य सिर्फ जातीय और सांप्रदायिकता को विस्तार देना ही है क्योंकि भाजपा और बसपा का अघोषित गठबंधन बना ही इसीलिए है। समाजवादी सरकार के खिलाफ वे वहीं पुरानी कहानी सुनाकर अपने ही मतदाताओं को गुमराह करने में लगी रहती है।
उन्होने कहा कि कायदे से बसपा अध्यक्ष को इधर उधर की बात करना छोड़ देना चाहिए। जिनके नाम पर उन्होंने अपना राजनीतिक कारोबार चला रखा है वह दलित समाज भी इनकी सच्चाई से परिचित हो गया है। इसलिए अब उन्हें दलितो के वोट का भी टोटा पड़ जाएगा।