उत्तर प्रदेश की अतरौली विधानसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी की उम्मीदवार संगीता चौधरी को पार्टी अध्यक्ष मायावती से मुलाकात के दौरान खींची गयी फोटो ‘फेसबुक’ पर डालने का खमियाजा टिकट गंवा कर भुगतना पड़ा। संगीता ने बसपा प्रमुख के पैर छुते हुए फोटो खिंचवायी थी। वह फोटो उन्होंने अपनी फेसबुक वाल पर पोस्ट कर दी, जो वायरल हो गयी। बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती ने अनुशासनहीनता की वजह से संगीता चौधरी का टिकट निरस्त कर दिया है। इस बीच, बसपा जिलाध्यक्ष अरविन्द आदित्य ने संगीता का टिकट निरस्त होने की पुष्टि करते हुए बताया कि अनुशासनहीनता की वजह से यह कार्रवाई की गयी है। उन्होंने इस बारे में विस्तार से कुछ नहीं बताया। सिर्फ इतना कहा कि बसपा अध्यक्ष ने सोच समझकर ही निर्णय लिया होगा।
अलीगढ़ की अतरौली विधानसभा सीट से टिकट पाये व्यवसायी धर्मेन्द्र चौधरी की पिछले साल हत्या होने के बाद उनके स्थान पर टिकट पायीं उनकी पत्नी संगीता ने बताया कि कुछ दिन पहले वह सपरिवार मायावती से मुलाकात करने गयी थीं। इस दौरान उन्होंने और उनके बच्चों ने बसपा प्रमुख के पैर छुते हुए फोटो खिंचवायी थी। वह फोटो उन्होंने अपनी फेसबुक वाल पर पोस्ट कर दी, जो वायरल हो गयी। संगीता ने बताया कि तीन-चार दिन पहले उन्हें पार्टी के एक समन्वयक ने फोन करके बताया कि उनका टिकट निरस्त कर दिया गया है। इसकी कोई वजह भी नहीं बतायी गयी। संगीता ने कहा कि उन्हें नहीं मालूम था कि वह कोई गलत काम कर रही हैं। अगर कुछ गलत किया है तो बसपा अध्यक्ष उन्हें माफ कर दें।