Breaking News

मारपीट की घटना में एक की मौत, तीन घायल

बस्ती, उत्तर प्रदेश में बस्ती जिले के हर्रैया क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है तथा तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले के हर्रैया थाना क्षेत्र के अजगरा गांव में जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में अमरनाथ को गंभीर चोट लग गई जिससे उनकी मौत हो गई है तथा किरन, रामानंद और विनोद गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिनका इलाज चल रहा है मौके पर शांति व्यवस्था कायम करने के लिए पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है।