नई दिल्ली, देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने शहरी ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए एक नई कार इगनिस आज बाजार में पेश की। दिल्ली शोरूम में इगनिस की कीमत 4.59 लाख रुपये से 7.8 लाख रुपये है। कंपनी का कहना है कि वह पारंपरिक वाहन श्रेणियों को समाप्त कर खुद नये खंड बनाने की चुनौती स्वीकार करने को तैयार है।
मारुति सुजुकी इंडिया के प्रबंध निदेशक व सीईओ केनिची अयूकावा ने कहा,हम इस बात से अवगत हैं कि हमारे ग्राहकों की जीवन शैली व प्राथमिकताएं तेजी से बदल रही हैं। अगर हमें समय के साथ चलना है तो पारंपरिक श्रेणियों को तोड़ते हुए नये सिरे से सोचना होगा। ठीक वैसे ही जैसे ग्राहक सोचते हैं। उन्होंने कहा कि कंपनी ने अपने ग्राहकों की उम्मीदों व अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए नये खंड विकसित करने की चुनौती ली है। उन्होंने कहा, यह महत्वपूर्ण है कि हम अतीत से सकारात्मक चीजों को लें, वर्तमान में जिएं और भविष्य के लिए तैयार रहें। कंपनी 2020 तक 20 लाख इकाई बेचने का लक्ष्य लेकर चल रही है। नई कारइगनिस पेट्रोल व डीजल संस्करण में आएगी। पेट्रोल संस्करण की शुरुआती कीमत 4.59 लाख रुपये जबकि डीजल संस्करण की शुरुआती कीमत 6.39 लाख रुपये होगी।