मारुति ने देश में बेचे कई लाख सीएनजी वाहन

मुम्बई ,  देश की अग्रणी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने भारतीय बाजार में अब तक पाँच लाख सीएनजी वाहन बेचने का नया कीर्तिमान स्थापित किया है।

कंपनी ने आज बताया कि उसके सात मॉडल ऑल्टो 800, ऑल्टो के10, वैगन आर, सिलेरियो, डिजायर, ईको और सुपरकैरी में सीएनजी का विकल्प उपलब्ध है। सीएनजी के विकल्प वाले वाहनों में सबसे अधिक बिक्री वैगन आर मॉडल की रही है।

कंपनी ने वर्ष 2010 में पहली बार सीएनजी विकल्प वाले वाहनों को बाजार में उतारा था। कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी केनिची अयुकावा ने कहा कि हमें खुशी है कि पाँच लाख ग्राहकों ने स्वच्छए भरोसेमंदए सुरक्षित एवं पर्यावरण के अनुकूल सीएनजी वाहनों को तरजीह दी।

Related Articles

Back to top button