Breaking News

मार्च में यात्री वाहनों की बिक्री में बंपर तेजी

नयी दिल्ली ,  ईंधन की कीमतों में तेजी के बावजूद ब्याज दरों में कमी और अप्रैल में वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी करने की घोषणा के कारण इस वर्ष मार्च में यात्री वाहनों की बिक्री में जबरदस्त तेजी देखी गई है।
यात्री वाहन बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड की मार्च में वाहन बिक्री में करीब 92 फ़ीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। मारुती ने इस वर्ष मार्च में कुल मिलाकर 167,014 वाहनों की बिक्री की जिसमे से कुल यात्री वाहनों की संख्या 155,417 है और 11,597 वाहनों को निर्यात किया गया। कंपनी ने पिछले वर्ष मार्च में 83,792 वाहनों की बिक्री की थी।
यात्री वाहन निर्माता कंपनी हुंडई मोटर इंडिया ने इस वर्ष मार्च में 64,621 वाहन बेचे जो पिछले वर्ष मार्च में हुई बिक्री की तुलना में 100 फीसदी अधिक है। कंपनी ने बताया कि इस वर्ष मार्च में 52,600 वाहनों की घरेलू बिक्री हुई जबकि 12,021 वाहनों को निर्यात किया गया।
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने भी इस वर्ष मार्च में 15,001 वाहनों की बिक्री की जो मार्च 2020 की तुलना में 114 प्रतिशत अधिक है। कंपनी ने पिछले वर्ष मार्च में कोरोना महामारी के कारण लगाए गए लॉकडाउन से पहले 7023 वाहन बेचे थे।
एमजी मोटर इंडिया ने भी इस वर्ष मार्च में अबतक सबसे अधिक वाहन बेचे है। कंपनी ने बताया कि 5,528 वाहनों की बिक्री के साथ उसने पिछले वर्ष के मुकाबले 264 प्रतिशत अधिक वाहनों की बिक्री की। एमजी मोटर ने पिछले वर्ष मार्च में 1,518 वाहन बेचे थे। कंपनी ने मार्च 2021 के दौरान अपनी गाड़ी हेक्टर और जेडएस ईवी की सबसे ज्यादा बिक्री की। इन वाहनों पर वर्तमान में दो से तीन महीने तक की बुकिंग हैं।
महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड ने भी आज घोषणा करते हुए बताया कि उसने मार्च 2021 में यात्री वाहनों की कुल 16,700 इकाइयां बेची जिसकी संख्या पिछले वर्ष मार्च में कोरोना के प्रकोप के कारण केवल 3383 थी। कंपनी ने इस मार्च में पिछले वर्ष के मार्च के मुकाबले 394 प्रतिशत अधिक वाहनों की बिक्री की।
इसके अलावा टाटा मोटर्स ने भी पिछले साल की तुलना में इस वर्ष 94 फीसदी अधिक वाहन बेचे। कंपनी ने बताया कि उसने पिछले वर्ष मार्च में घरेलू स्तर पर 94,256 बेचे थे तथा इस साल मार्च में उसने 182,824 वाहनों की जिसमें से इस वर्ष मार्च में उसने 29,654 यात्री वाहन जबकि पिछले मार्च 2020 में यात्री वाहनों की बिक्री संख्या कोराना महामारी के कारण 5,676 रही थी।
वोल्वो ग्रुप और आयशर मोटर्स लिमिटेड के बीच कमर्शल वाहन संयुक्त उद्यम वीई ने मार्च 2021 में 7037 वाहनों की बिक्री की जबकि मार्च 2020 में उसने 1499 वाहन बेचे थे। कंपनी ने पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष 369.4 फीसद अधिक वाहनों की बिक्री की।