मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतरे, रेल संचालन हुआ बाधित

संभल, उत्तर प्रदेश में संभल जिले के अंतर्गत पड़ने वाले चंदौसी रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार सुबह मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए, जिस कारण काफी समय तक रेल संचालन बाधित रहा।

शुक्रवार को सुबह लगभग सवा चार बजे मुरादाबाद से रोजा जा रही मालगाड़ी के तीन डिब्बे चंदौसी रेलवे स्टेशन पर पटरी संख्या चार पर उतर गए, जिस कारण रेल का संचालन बाधित हो गया तथा रेलवे स्टेशन के नजदीक का फाटक बंद हो गया। रेलवे स्टेशन होने के कारण मालगड़ी की स्पीड कम होने की वजह से गंभीर हादसा होने से बच गया। रेल संचालन बाधित हो जाने के कारण पैसेंजर व एक्सप्रेस गाड़ियों का संचालन रुक गया।

रेल पटरी से उतरे डिब्बों को अलग करके मालगाड़ी को रेलवे स्टेशन व रेल फाटक से दूर ले जाकर खड़ा किया गया, तब कहीं दो ढाई घंटे बाद रेल संचालन शुरू हुआ तथा रेलवे का फाटक खुला। रेलवे के कर्मचारी बेपटरी हुए मालगाड़ी के डिब्बों को दोबारा पटरी पर लाने के कार्य में लगे हुए हैं।

Related Articles

Back to top button