नई दिल्ली, गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में हुई 33 बच्चों की मौत मामले में सरकार ने आज प्रिंसिपल राजीव मिश्रा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है और मामले की जांच के लिए प्रमुख सचिव चिकित्सा की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय कमेटी भी गठित कर दी है. कमेटी जल्द ही अपनी जांच रिपोर्ट देगी जिसके बाद दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
गोरखपुर पहुंचे प्राविधिक एवं चिकित्सा मंत्री आशुतोष टंडन और स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने पूरे मामले में बारीकी से जांच की. जांच के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए टंडन ने बताया कि ऑक्सीजन आपूर्ति ठप होने की बात सामने आई है.
डीलर ने 1 अगस्त को डीलर ने पेमेंट के लिए पत्र लिखा था. जिसे 5 अगस्त को डीजी चिकित्सा को प्रेषित कर दिया गया. वहां से 7 अगस्त को पैसा प्रिंसिपल को मिला, लेकिन भुगतान 11 अगस्त को हुआ. ऐसा क्यों हुआ इसकी जांच हो रही है. मंत्री ने कहा कि ऑक्सीजन एक जीवन रक्षक रसायन है, उसकी आपूर्ति क्यों ठप हुई, इसकी जांच के लिए कमेटी बना दी गई है.