Breaking News

मिताली राज ने रचा इतिहास, इस मामले में कर डाली सचिन तेंदुलकर की बराबरी,

तोरांग, भारतीय महिला क्रिकेटर मिताली राज ने रविवार को यहां बे ओवल में पाकिस्तान के खिलाफ आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप मैच में अविश्वसनीय उपलब्धि हासिल की।

मिताली ने छह अलग-अलग विश्व कप में खेलकर भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी की। साल 2000 में विश्व कप में पदार्पण करने वाली 39 वर्षीय मिताली ने 2005, 2009, 2013, 2017 और अब 2022 विश्व कप टूर्नामेंट में खेल रही हैं।

वहीं, तेंदुलकर ने 1992, 1996, 1999, 2003, 2007 और 2011 पुरुष एकदिवसीय विश्व कप में भाग लिया था। कुल मिलाकर केवल तीन क्रिकेटरों ने यह उपलब्धि हासिल की है।

मिताली अपने शानदार करियर में यह उपलब्धि हासिल करने वाली पहली महिला क्रिकेटर भी बन गई हैं । उन्होंने न्यूजीलैंड की डेबी हॉकले और इंग्लैंड की चार्लोट एडवर्ड्स को पीछे छोड़ दिया।

इसके साथ ही अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी पांच विश्व कप टूर्नामेंट के प्रदर्शन के साथ सूची में दूसरे स्थान पर हैं।