मुंबई, बॉलीवुड के जाने माने फिल्मकार रामगोपाल वर्मा, मिथुन चक्रवर्ती को लेकर फिल्म बनाने जा रहे हैं। रामगोपाल वर्मा इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म सरकार 3 के प्रमोशन में व्यस्त हैं। चर्चा है कि इसके बाद वह एक फिल्म शुरू करेंगे जिसमें मिथुन चक्रवर्ती की मुख्य भूमिका होगी। फिल्म का नाम ग्रह रखा गया है।
फिल्म की शूटिग सरकार के रिलीज के बाद शुरू किये जाने की सम्भावना है। इस फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती एक नए लुक में नजर आएंगे। बताया जाता है कि यह एक हॉरर फिल्म होगी। इस फिल्म में मिथुन की भूमिका क्या होगी अभी इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है लेकिन उनकी एक तस्वीर सामने आयी है। इस तस्वीर के बारे में बताया जा रहा है की ग्रह में यह मिथुन चक्रवर्ती का लुक होगा।