विदिशा, मध्यप्रदेश के विदिशा जिले के गंजबासौदा के एक मिशनरी स्कूल में कथित धर्मांतरण को लेकर तोड़फोड़ किए जाने के मामले में पुलिस ने 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि 50 के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश कर रही है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार कल रात तक प्रदर्शन में शामिल 11 लोगों की गिरफ्तारी की गयी है। इस मामले में 50 लोगों को आरोपी बनाया गया है। फिलहाल क्षेत्र में स्थिति पुलिस नियंत्रण में है, लेकिन आसपास के क्षेत्रों का पुलिस बल बुलाया गया है। चर्च और स्कूल पर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल को तैनात किया है।
गंजबासौदा तहसील के एक कान्वेंट स्कूल में 8 बच्चों का धर्मांतरण का मामला सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो के जरिये सामने आया था, जिस पर शहर भर में स्कूल प्रबंधन का विरोध होने लगा। कई संगठनों समाजों ने कार्रवाई करने के लिए ज्ञापन भी दिए है। छह दिसम्बर को कुछ संगठनों ने इसका विरोध भी जताया। वहीं, स्कूल प्रबंधक द्वारा बच्चों के धर्मांतरण की बात को सिरे से खारिज कर दिया गया। स्कूल प्रबंधन का कहना है कि अपने समाज के बच्चो की एक संस्कार क्रिया की जाने की वीडियो को लोगों के गलत रूप में लिया है।
स्कूल प्रबंधन की ओर से कहा गया है कि मामले की जांच के लिए जो लेटर मिला है, उसका जबाब देते हुए 8 बच्चों की सूची जांच अधिकारियों को देते हुए बताया गया है कि वे बच्चे ईसाई समुदाय के हैं।
उधर, पुलिस अधीक्षक मोनिका शुक्ला ने बताया कि राजस्व अधिकारियों द्वारा इस मामले की गहन जांच जारी है। जांच के बाद कि मामले की सही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। उन्होंने बताया कि स्कूल के बच्चों के किसी परिजन द्वारा उनके बच्चों के धर्म परिवर्तन की शिकायत दर्ज नही करायी गयी है।