मिश्रू के नये कलेक्शन के लिए श्रद्धा कपूर ने किया रैंप वॉक

नयी दिल्ली, बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने हैदराबाद स्थित कॉउचर ब्रांड मिश्रू के लिए नयी दिल्ली में बेल्जियम के दूतावास में रैंप वॉक किया।

इस कार्यक्रम में स्वप्ना अनुमोलू द्वारा डिजाइन किए गए मिश्रु के नवीनतम संग्रह ‘रेजोनेंस 2024/25’ का अनावरण किया गया।मिश्रु कॉउचर शोकेस के दौरान श्रद्धा, लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। लहंगे पर जटिल मनके और कढ़ाई चमक रहे थे, जिससे श्रद्धा को रनवे पर एक अलौकिक और सुंदर उपस्थिति मिली।मॉडल्स ने विभिन्न प्रकार के शानदार कपड़ों में रैंप वॉक किया।इस कलेक्शन में खूबसूरत लहंगे से लेकर आकर्षक इंडो-वेस्टर्न आउटफिट तक सब कुछ शामिल था।

स्वप्ना अनुमोलू ने कहा, श्रद्धा कपूर बहुत प्यारी थीं और उनके साथ काम करना आसान था। वह बिल्कुल अलौकिक लग रही थीं।

Related Articles

Back to top button