मीका ने भारतीय कलाकारों के इस बात पर जताई हैरानी

 

मुंबई, बॉलीवुड और पंजाबी गायक मीका सिंह ने इस बात पर हैरानी जताई है कि कैसे भारतीय गायक-गायिकाओं को चारों तरफ से डिजिटल मीडिया पर जबरदस्त व्यूज मिल रहे हैं। उन्होंने उदाहरण के तौर पर रैपर निकी मिनाज के वीडियो वाईएमसीएमबी एंड बीट्स बाई ड्रे प्रेजेंट्सः द प्रिंकप्रिंट मूवी का हवाला दिया।

मीका ने ट्वीट किया, जब निकी मिनाज जैसे कलाकार को महज 1.3 करोड़ व्यूज मिलते हैं..तो मैं हैरान हूं कि भारतीय गायकों-गायिकाओं को कैसे ढेर सारे व्यूज मिल जाते हैं। मीका फिलहाल दिवंगत अमेरिकी रैपर टुपाक शकूर के जीवन पर बनी फिल्म के प्रचारक गीत ऑल आईज ऑन मी के गाने को लेकर सुर्खियों में हैं।

Related Articles

Back to top button