मीरवाइज उमर फारूक को नजरबंद किया गया – पुलिस

श्रीनगर,  हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के उदारवादी धड़े के अध्यक्ष मीरवाइज उमर फारूक को एहतियाती तौर पर शनिवार को नजरबंद कर दिया गया और उनके संगठन का एक दिवसीय सत्र भी रद्द हो गया है।

मीरवाइज ने ट्वीट में आरोप लगाया कि अलगाववादियों को किसी भी प्रकार की राजनीतिक गतिविधि की अनुमति नहीं है। उसने अपने निगीन स्थित निवास और राजबाग स्थित हुर्रियत के कार्यालय के बाहर तैनात पुलिसकर्मियों की तस्वीरें भी साझा कीं।

उन्होंने लिखा, ‘‘एक दिवसीय हुर्रियत कार्यकर्ता/प्रतिनिधि सत्र बाधित। एकबार फिर नजरबंद। किसी भी तरह की राजनीतिक गतिविधि की कोई अनुमति नहीं है।’’

Related Articles

Back to top button