
अभियान के तहत जारी एक प्रमोशनल वीडियो में, अभिनेता-गायक आयुष्मान खुराना,ऑनलाइन सतर्कता बरतने और डिजिटल फ्रॉड से बचने के कुछ आसान लेकिन ज़रूरी टिप्स साझा करते हैं। अक्सर देखा गया है कि आम लोग ही साइबर अपराधों का शिकार बनते हैं, क्योंकि वे धोखेबाजों की आधुनिक तकनीकों से अनजान होते हैं।इस पहल के माध्यम से मुंबई पुलिस और आयुष्मान खुराना मिलकर लोगों को डिजिटल दुनिया में सुरक्षित रहने के लिए जागरूक और सक्षम बनाना चाहते हैं।
सायबर सुरक्षा को लेकर आयुष्मान खुराना ने कहा, “आज के समय में जब ऑनलाइन फ्रॉड और स्कैम्स बहुत आम हो चुके हैं, सायबर सुरक्षा की अहमियत और भी बढ़ गई है। ऐसे में सतर्क और जागरूक रहना ज़रूरी है। मुंबई पुलिस के साथ जुड़ना, जिन्होंने हमेशा हमारे शहर के लोगों की सुरक्षा की है, मेरे लिए गर्व की बात है। ये हेल्पलाइन और पब्लिक सेफ्टी अनाउंसमेंट लोगों को साइबर अपराधों से बचाने की दिशा में एक शानदार पहल है।”