Breaking News

मुंबई में होगी शोले की स्पेशल स्क्रीनिंग

मुंबई, भारतीय सिनेमा जगत की ब्लॉकबस्टर फिल्म शोले की स्पेशल स्पेशल स्क्रीनिंग 31 अगस्त को की जायेगी।

रमेश सिप्पी निर्देशित वर्ष 1975 में प्रदर्शित फिल्म शोले में संजीव कुमार, धर्मेन्द्र, अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी, जया भादुड़ी और अमजद खान समेत कई कलाकार नजर आये थे। 15 अगस्त, 1975 को सिनेमाघरों में प्रदर्शित ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘शोले’ की रिलीज को 49 साल पूरे हो गए हैं। दिग्गज लेखक सलीम-जावेद ने शोले की कहानी लिखी थी। शोले का हर किरदार खास रहा, विशेषतौर पर सिनेमा के इतिहास में अमजद खान का निभाया ‘गब्बर सिंह’ का किरदार अमर हो गया।शोले ऐसी भड़की कि मुंबई (तब बांबे) के मिनर्वा सिनेमाहाल में लगातार पांच वर्षों तक दिखाई जाती रही।शोले की रिलीज के 49 साल बाद मुंबई में इसकी विशेष स्क्रीनिंग होने वाली है, जिसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी गई है।

टाइगर बेबी फिल्म्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर फिल्म शोले की स्क्रीनिंग से जुड़ी जानकारी दी है। फिल्म शोले की स्क्रीनिंग मुंबई में 31 अगस्त को होने वाली है।वहीं, इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा गया है कि सलीम-जावेद के जादू का जश्न 50 साल बाद मनाएं। इस शनिवार 31 अगस्त को सिनेमाघरों में शोले की एक बार स्क्रीनिंग होगी, जिसकी बुकिंग 29 अगस्त से शुरू होगी। यह स्क्रीनिंग रीगल सिनेमा में होगी।