मुंबई से मिटा दाऊद इब्राहिम का नामोनिशान, जानिए कैसे……
November 14, 2017
मुंबई, अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की मुंबई स्थित तीन प्रॉपर्टीज़ कुल 9 करोड़ रुपये में नीलाम हो गई है. इन संपत्तियों को बुरबानी ट्रस्ट ने खरीदा है. चर्चगेट इलाके के इंडियन मर्चेंट चैंबर में आज ये नीलामी हुई.
नीलाम की गई संपत्तियों में- रौनक अफरोज होटल, डांबरवाला बिल्डिंग और शबनम गेस्ट हाउस प्रमुख है. 2015 में दाऊद की कार को खरीद कर आग के हवाले करने वाले स्वामी चक्रपाणी भी दाऊद की प्रॉपर्टी को खरीदना चाहते थे लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी.
वहीं पिछले साल जर्नलिस्ट एस बालाकृष्णन ने 4 करोड़ 28 लाख की बोली लगाई थी, लेकिन वे रकम चुका नहीं पाए. दाऊद की विदेश सहित पाकिस्तान में भी संपत्ति है। 1993 को मुंबई में हुए सीरियल ब्लास्ट का मास्टरमांइड दाऊद को माना जाता है। तभी से वह भारत में वॉन्टेड है। काफी महीने पहले खबर आई थी कि दाऊद पाकिस्तान में है।