मऊ, समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने गुरुवार को एक पत्रकार वार्ता में कहा कि मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद का फैसला जनता करेगी। हमने तो पार्टी से सिर्फ टिकट दिया है। एक प्रेस वार्ता में सपा प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव से जब पत्रकारों ने सवाल किया कि चुनाव में दागी चेहरों को टिकट दिया गया तो उनका जवाब था कि इस पर जनता फैसला करेगी। इलाहाबाद में अतीक अहमद और उनके गुर्गे द्वारा हंगामा और मारपीट करने के मसले पर उन्होंने कहा कि अगर दोषी होंगे, तो उन पर कार्रवाई होगी। वहीं सूबे के स्वास्थ्य मंत्री का आरोप कि सरकार उनकी बातों को नहीं सुन रही है तो उनका जवाब था कि ऐसा कहीं नहीं है। बता दें कि सपा के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव बुधवार की रात मऊ जनपद पहुंचे और रात्रि विश्राम किया। उल्लेखनीय है कि सपा लगातार विवादों में घिरी दिखायी पड़ रही है।
कभी अपने पारिवारिक विवादों के कारण तो कभी दागी चेहरों को टिकट देने की वजह से। वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में सपा ने फिर एक बार कई दागदार नेताओं को पार्टी का उम्मीदवार बनाया है। सपा ने 2012 के विधानसभा चुनाव में जहां साफ छवि के लोगों को अपना प्रत्याशी बनाया था, जिसे जनता ने पूर्ण बहुमत के सत्ता के शिखर पर बैठा दिया। वहीं इस बार 2017 के चुनाव में दागी उम्मीदवार घोषित कर अपनी फजीहत करा रही है। नोटबन्दी पर बोलते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि केन्द्र सरकार का निर्णय गलत है। केन्द्र की सरकार ने वादा किया था जो जमीन दूसरे देशों के पास है, उसको वापस लाएंगे, लेकिन और जमीन दे दिया है। नोटबन्दी पर लोकसभा-राज्यसभा बन्द होने के सवाल पर कहा कि पीएम को इस पर बहस कराना चाहिए।