मुख्यमंत्री अखिलेश यादव न केवल खादी के वस्त्र पहनने के लिये प्रोत्साहित करतें है बल्कि वह स्वयं खादी के वस्त्र पहनते हैं। आज लखनऊ मे खादी आश्रम मे अखिलेश यादव ने अपनी कपडों की पसंद का खुलासा किया। अखिलेश यादव ने अधिक से अधिक खादी उत्पादों को अपनाने की अपील करते हुए कहा कि वे स्वयं खादी के वस्त्र पहनते हैं। उन्होंने इस बात पर खुशी जतायी कि युवा भी खादी वस्त्रों को अपना रहे हैं। उन्होने खादी के विकास के लिए सतत् प्रयास करते रहने की जरूरत पर बल देते हुए कहा कि इसके माध्यम से गांव एवं गरीब को तरक्की करने का मौका प्रदान किया जा सकता है। खादी आत्मनिर्भरता एवं स्वाभिमान का प्रतीक है। उन्होंने आश्वस्त किया कि वर्तमान राज्य सरकार खादी के विकास के लिए हर सम्भव सहयोग प्रदान करेगी। वर्तमान युग को ब्राण्डिंग एवं बाजार का युग बताते हुए उन्होंने कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी की वजह से पूरा विश्व एक बाजार में तब्दील हो गया है। इसलिए खादी की अधिक से अधिक बिक्री के लिए ऐसे तौर-तरीके अपनाने होंगे, जिससे खादी के उत्पादों की मांग बढ़े।