लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने छह सौ करोड रूपये से अधिक की लागत में बने आकर्षक सचिवालय ‘लोक भवन’ का नवरात्र के तीसरे दिन आज लोकार्पण किया। शुभ मुहूर्त में दोपहर बारह बजे लोकार्पित यह भव्य भवन, विधान भवन के सामने और उसी तर्ज पर बना है।इस भवन की सुविधाएं देश के किसी भी आधुनिक प्रशासनिक भवन के समकक्ष हैं।
विधान भवन लगभग 90 वर्ष पुराना होने तथा अधिकारियों एवं कर्मचारियों के कार्यालयों के लिए जगह की कमी के कारण उत्तर प्रदेश सरकार ने दारुलशफा परिसर में लोक भवन का निर्माण कराने का निर्णय लिया था, जिस पर मार्च 2014 में काम शुरु हुआ था।लोकभवन में लगभग 1330 अधिकारियों एवं कर्मचारियों के बैठने की व्यवस्था है।भवन के बेसमेन्ट में कार एवं दोपहिया वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था की गयी है।25380.00 वर्ग मी0 (6.30 एकड़) भूमि में बने इस भवन के निर्माण पर 601.89 करोड़ रुपए खर्च हुआ है। इसमें बेसमेन्ट एरिया 21956.44 वर्ग मीटर तथा कुल कवर्ड एरिया 37426.29 वर्ग मीटर है।