लखनऊ,लखनऊ मेट्रो को हरी झंडी दिखाकर आज मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव ने इसके पहले ट्रायल का उद्घाटन किया। आज एक बार फिर ‘ यादव परिवार‘ एकजुट दिखा। समारोह में सत्तारुढ समाजवादी पार्टी अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ,प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव और परिवार के कुछ अन्य लोगों के साथ ही पार्टी के वरिष्ठ लोग शामिल है। ट्रायल उद्घाटन का मुख्य समारोह कृष्णा नगर मेट्रो स्टेशन के पास अवध अस्पताल चौराहे पर आयोजित किया गया । ट्रायल उद्घाटन के तीन महीने बाद 26 मार्च को मेट्रो की सवारी शुरु हो सकेगी।
बता दें, टीपी नगर से मवैया के बीच मेट्रो के मार्च 2017 तक चलने का अनुमान है। लखनऊ मेट्रो को बनाने में 4 हजार मजदूर, 790 दिन और 2 करोड़ 53 लाख 16 हजार रुपए रोजाना खर्च लगा है। इसके बाद देश में सबसे कम समय में बनने वाली मेट्रो का रिकार्ड बना है।
सबसे कम समय में लखनऊ मेट्रो ने शुरू किया सफर लखनऊ मेट्रो के चीफ एडवाइजर ई श्रीधरन ने बताया कि लखनऊ मेट्रो 2 साल 2 महीने में बनकर तैयार हुई है। वहीं, दिल्ली मेट्रो को सरकार ने 10 साल का समय दिया था, लेकिन दिल्ली मेट्रो ने सफर की शुरुआत करने में 7 साल लगा दिए। श्रीधरन के मुताबिक, इस समय देशभर में 12 प्रदेशों में मेट्रो चल रही है, जिसमें लखनऊ मेट्रो सबसे कम समय में बनकर तैयार हुई और चलना शुरू किया।