नयी दिल्ली, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सभी अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि राजधानी में ऑक्सीजन की कमी से किसी भी व्यक्ति की मौत नहीं हो।
श्री केजरीवाल ने यह निर्देश इसलिए दिया है क्योकि केंद्र की तरफ से दिल्ली को लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन (एलएमटी) की आपूर्ति बढ़ा दी गई है।
मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को एक उच्च-स्तरीय बैठक के दौरान अधिकारियों से कहा, “चूंकि अब दिल्ली को ऑक्सीजन की आपूर्ति हो गई है इसलिए दिल्ली मे किसी को भी ऑक्सीजन की कमी के कारण कष्ट न झेलना पड़े। दिल्ली में सभी अस्पतालों को बेड की संख्या बढ़ानी चाहिए और प्रत्येक डीएम को अपने-अपने जिलों में नये ऑक्सीजन बेड का प्रबंध कराना चाहिए ताकि ऑक्सीजन की कमी से किसी की जान न जाए।”
उन्होंने कहा, “हमें ऑक्सीजन की बर्बादी को रोकने का प्रयास करना होगा और जितना ऑक्सीजन बच सके उतना अधिक बचाना होगा।”