मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा,राजधानी में ऑक्सीजन बैंक की सुविधा

नयी दिल्ली, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि राष्ट्रीय राजधानी में होम आइसोलेशन में रह रहे और मेडिकल ऑक्सीजन के जरुरतमंदों के लिए ऑक्सीजन कंसेन्ट्रेटर्स बैंक स्थापित किये गये हैं ।

श्री केजरीवाल ने शनिवार को यहां डिजीटल प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली के प्रत्येक जिलों में 200 ऑक्सीजन कंसेन्ट्रेटर के साथ ऑक्सीजन बैंक हैं। उन्हाेंने कहा , “ अगर होम आइसोलेशन वाले मरीजों को मेडिकल ऑक्सीजन की जरुरत पड़ती है तो हमारी टीम दो घंटे के भीतर ऑक्सीजन कंसेन्ट्रेटर के साथ उनके दरवाजे पर पहुंचेगी।”

उन्होंने कहा कि दिल्ली में पिछले 24 घंटो के दौरान कोरोना के सक्रिय मामले 6500 के करीब कम हुए हैं और इनकी दर घटकर 11 फीसदी रह गयी है।

Related Articles

Back to top button