मुख्यमंत्री किसान दुर्घटना बीमा योजना के नाम पर ठगी करने वाली महिला गिरफ्तार

arestसोनभद्र, उत्तर प्रदेश में सोनभद्र जिले के ओबरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने मुख्यमंत्री किसान दुर्घटना बीमा योजना का लाभ दिलाने के नाम पर मृतकों के परिजनों से ठगी करने वाली एक महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पुलिस ने मंगलवार को बताया की ओबरा थाने पर एक पीड़ित व्यक्ति ने मंगलवार को तहरीर के माध्यम से बताया कि एक महिला मुख्यमन्त्री किसान दुर्घटना बीमा योजना का लाभ दिलाने के नाम पर मृतकों के परिजनों से ठगी कर रही है। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू किया।

जांच के बाद पुलिस ने शकुन्तला (32 वर्ष) पुत्री अलगू राम गुप्ता, निवासिनी तेलंग, थाना पन्नूगंज, जनपद सोनभद्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि महिला के विरुद्ध पूर्व में भी गैगस्टर एक्ट सहित व अन्य आपराधिक कानूनों के तहत कई मुकदमे दर्ज है।

Related Articles

Back to top button