मुख्यमंत्री की पत्नी ने बिग बी संग ओपेरा हाउस में किया डांस

amitabh-amrita-devendraमुंबइ, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस की पत्नी अमृता फडणवीस अपने नए वीडियो सांग को लेकर फिर एक बार चर्चा का विषय बन गयी हैं। इस विडियो सांग में वह बॉलीवुड में मेगास्टार अमिताभ बच्चन के साथ डांस करती नजर आएंगी। मंगलवार को मुंबई के ओपेरा हाउस में अमिताभ और अमृता ने यह वीडियो शूट किया। इसे निर्देशक अहमद खान ने डायरेक्ट किया है।

गाने के बोल है फिर से। गाने की थीम के मुताबिक, मिसेज सीएम परफॉर्मिंग आर्ट्स इंस्टीट्यूट में एडमिशन के लिए जाती हैं, जिसे अमिताभ बच्चन हेड करते हैं। दोनों के बीच बातचीत भी होती है। इस गाने को भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है। गाने में अमृता फड़णवीस ने डांस ही नहीं गाया भी है। रेड कलर की वन-पीस ड्रेस में हाई हील के साथ अमृता इस तस्वीर में काफी बोल्ड नजर आ रही हैं। वीडियो में अमृता अमिताभ का हाथ पकड़कर डांस स्टेप करती नजर आ रही हैं।

Related Articles

Back to top button