मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा, कंझावला की घटना बेहद शर्मनाक, दोषियों को कड़ी सजा मिले

नयी दिल्ली,  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कंझावला की घटना पर दुख व्यक्त करते हुए उपराज्यपाल वी के सक्सेना से बात कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

मुख्यमंत्री  केजरीवाल ने सोमवार को राजघाट डिपो पर 50 नई इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कंझावला की घटना बेहद शर्मनाक है। समझ में नहीं आता है कि हमारा समाज किस तरफ जा रहा है कि कुछ लड़कों ने अपनी गाड़ी से एक लड़की को कई किलोमीटर तक घसीटा और उसकी मौत हो गई। उम्मीद और अपील करता हूं कि युवती की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जो भी आए, आरोपी चाहे कितने भी रसूख वाले हों, लेकिन उनको कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी। यह रेयरेस्ट ऑफ रेयर अपराध की श्रेणी में आता है। ऐसे लोगों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए। यह तो किसी के भी बहन, बेटी और बहू के साथ हो सकता है। इसमें आरोपी राजनीति लोगों से भले ही जुड़े हों, लेकिन हम सबको मिलकर यह प्रयास करना चाहिए कि उनको कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।

उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘ कंझावला की घटना पर उपराज्यपाल से बात की। उनसे दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का अनुरोध किया। आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की सख्त से सख्त धाराएं लगाई जानी चाहिए। भले ही उनके उच्च राजनीतिक संबंध हों, कोई नरमी नहीं दिखानी चाहिए। उन्होंने आश्वासन दिया कि वह कड़ी कार्रवाई करेंगे।’’

श्री केजरीवाल ने एक अन्य ट्वीट में कहा,‘‘कंझावला में हमारी बहन के साथ जो हुआ, वो बेहद शर्मनाक है। मैं उम्मीद करता हूँ कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सज़ा दी जाएगी।’’

Related Articles

Back to top button