लखनऊ, उत्तर प्रदेश के डीजीपी जावीद अहमद ने कहा कि उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात के निकट हुये ट्रेन हादसे के बाद से यूपी पुलिस सक्रिय है और मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद आला अधिकारियों की एक टीम दुर्घटना स्थल के लिये रवाना हो गयी है।
डीजीपी जावीद ने कहा कि सुबह तीन बजे के करीब यह हादसा हुआ है और यूपी पुलिस आधे घंटे में मौके पर पहुंच गये। बोगी के मलबे से मृतकों को बाहर निकालने में पुलिस लगी हुई है और मृतकों को मुर्दाघर भेजवा रहे है। वहीं एम्बुलेन्स के माध्यम से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। जावीद अहमद ने कहा कि कोच काटकर के फंसे घायलों को बाहर निकाला जा रहा है। वहीं अधिकांश लोगों के शव ही बाहर आने की सूचना मिली है। इसके अतिरिक्त जो भी यात्रियों को अपने शहर को जाना है, उनके आने जाने के लिए बसों की व्यवस्था की गयी है।