Breaking News

मुख्यमंत्री कोरोनाकाल में अनाथ हुए बच्चों के साथ मनाएंगे दीवाली

भोपाल, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोनाकाल में अनाथ हुए बच्चाें के साथ कल दीपावली का त्यौहार मनाएंगे।

श्री चौहान ने अपने ट्वीट के माध्यम से कहा कि कोविड़ 19 काल में नियति ने कई बच्चों से माता-पिता छीन लिये। उन्हें वापस तो नहीं ला सकते, लेकिन बच्चों की जिंदगी संवारने, उज्ज्वल भविष्य बनाने के साथ उन्हें खुशियां दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों के साथ उनके सहित पूरा मध्यप्रदेश है। वे 4 नवंबर को इन बच्चों के साथ दीपावली मनाएंगे।

मुख्यमंत्री ने इसके साथ ही कहा कि मुख्यमंत्री कोविड बाल सेवा योजना के तहत हम इन बच्चों की शिक्षा सहित सभी जरूरतों को पूरा करने का प्रयास कर रहे हैं। मेरे बच्चों, माता-पिता की जगह कोई नहीं ले सकता, लेकिन उन्होंने जो सपने तुम्हारे लिए देखे थे, उसे पूरा करने में तुम्हारा ‘मामा’ शिवराज सिंह चौहान हर कदम साथ रहेगा।