मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने दीं जन्माष्टमी की शुभकामनाएं

भोपाल, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सभी को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए आज कहा कि श्रीकृष्ण ने आदर्श जीवन का उदाहरण प्रस्तुत किया है।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अपने बयान में कहा, ”देश एवं प्रदेशवासियों को भगवान श्रीकृष्ण के प्रकटोत्सव श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएँ। जीवन के संघर्षों और कष्टों के बीच जिस प्रकार भगवान श्रीकृष्ण ने आदर्श जीवन का उदाहरण प्रस्तुत किया, वह हम सभी को सदैव प्रेरणा देता रहेगा। इस पावन पर्व पर, मैं भगवान श्री गोपालकृष्ण से सभी के सुख, शांति, समृद्धि एवं कल्याण की मंगलकामना करता हूं।”
इसके पहले डॉ यादव ने एक्स पोस्ट में कहा, ”भजे व्रजैकमण्डनं समस्तपापखण्डनं स्वभक्तचित्तरञ्जनं सदैव नन्दनन्दनम्।
सुपिच्छगुच्छमस्तकं सुनादवेणुहस्तकं अनङ्गरङ्गसागरं नमामि कृष्णनागरम्॥ आनंद, उल्लास और उत्साह के महापर्व श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। प्रभु श्रीकृष्ण जी की कृपा सभी पर बनी रहे, यही प्रार्थना है।”