मुख्यमंत्री धामी ने विश्व दिव्यांगता दिवस पर दिव्यांग छात्रों को किया सम्मानित

देहरादून,  विश्व दिव्यांगता दिवस के अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिव्यांग विद्यार्थियों की प्रतिभा और संघर्ष को सम्मानित करते हुए एक प्रेरणादायक संदेश दिया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने रामनगर के संस्था यूएसआर हिंदू समिति से जुड़े तीन दिव्यांग छात्रों, दिशु मठपाल, जितेंद्र पटवाल और भारती सैनी, को उनके उत्कृष्ट कार्यों एवं उल्लेखनीय प्रदर्शन के लिए प्रमाणपत्र और पुरस्कृत राशि प्रदान की।

समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा कि दिव्यांगजन किसी प्रकार से कमजोर नहीं हैं बल्कि वे असाधारण इच्छाशक्ति और आत्मविश्वास के प्रतीक हैं। सरकार का उद्देश्य उन्हें शिक्षा, रोजगार और सामाजिक भागीदारी के हर क्षेत्र में समान अवसर प्रदान करना है। उन्होंने छात्रों की उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा कि ये युवा समाज के लिए प्रेरणा हैं और आने वाली पीढ़ियों के लिए उम्मीद की मिसाल भी।

इस दौरान यूएसआर हिंदू समिति के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संस्था निरंतर दिव्यांग बच्चों के कौशल विकास और आत्मनिर्भरता के लिए कार्य कर रही है। कार्यक्रम में छात्रों के चेहरे पर आत्मविश्वास और खुशियां साफ नजर आईं।

Related Articles

Back to top button