मुख्यमंत्री ने कहा,उग्रवाद हमें विरासत में मिला….

हजारीबाग, झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आज यहां कहा कि राज्य के गठन के बाद उग्रवाद हमें विरासत में मिला।

मुख्यमंत्री ने सोमवार को यहां नवनियुक्त 2504 पुलिस उपनिरीक्षकों की पासिंग आउट परेड में यह बात कही।

उन्होंने कहा कि हमें उग्रवाद विरासत में मिला लेकिन 2014 के बाद से उग्रवाद पर नियंत्रण का हमने भरपूर प्रयास किया जिसमें हमें सफलता भी मिली।

दास ने कहा, ‘‘अब आपके आ जाने से राज्य में कार्यरत 70 हजार पुलिसकर्मियों को आपका सहयोग मिलेगा।’’

नवनियुक्त पुलिस उपनिरीक्षकों को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘उम्मीद करता हूं, आप झारखंड को उग्रवाद तथा अपराध मुक्त बनाने में अपना योगदान देंगे।

Related Articles

Back to top button