Breaking News

मुख्यमंत्री ने किया कई विकास परियोजनाओं का किया लोकार्पण

गोरखपुर, वासंतिक नवरात्र की अष्टमी तिथि पर गोरखपुर को रोड कनेक्टिविटी आतिथ्य एवं पर्यटन, आवासीय योजना सहित विकास के अनेकानेक उपहार देने आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरासत और विकास के संगम के विजन से 2017 से बदला उत्तर प्रदेश देश की अर्थव्यवस्था का ग्रोथ इंजन बनकर उभरा है।

मुख्यमंत्री योगी शनिवार गोरखपुर को 1640 करोड़ रुपये से अधिक की 107 विकास परियोजनाओं का लोकार्पणऔर शिलान्यास करने के बाद उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हए कहा कि आज का उत्तर प्रदेश अब जातिवादी, परिवारवादी व माफियावादी ताकतों के हाथों में नहीं खेलेगा बल्कि विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने के लिए स्वस्थ प्रतिस्पर्धा करते हुए देश की अर्थव्यवस्था का अग्रणी राज्य बनेगा।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की प्रगति से 25 करोड़ जनता को परेशानी कोई परेशानी नहीं हैए बल्किपरेशान तो दंगाइयों और दंगाइयों के आका हैं क्योंकि बढ़ते व्यापारए व्यापरियो, बहन.बेटियों की सुरक्षा के साथ पूर्ण रूप से सुरक्षित उत्तर प्रदेश में उनका धंधा चौपट हो गया है।

उन्होंने कहा कि आज के उत्तर प्रदेश में दंगाई और दंगाई के आका परेशान हैं। वह उत्तर प्रदेश के खिलाफ विष मन कर रहे हैं। उन्हें उत्तर प्रदेश की प्रगति अच्छी नहीं लग रही है। वे कहते हैं कि उत्तरप्रदेश की प्रगति के आंकड़े तो फर्जी हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि अर्थव्यवस्था के आंकड़े फर्जी नहीं हैं बल्कि ऐसा कहने वालों की सोच दूषित हो चुकी है। ऐसे लोग अपनी दूषित सोच को उत्तर प्रदेश पर मत थोपें ,जान लें कि अब यह उत्तर प्रदेश बदल चुका है।