मुख्यमंत्री ने जनेश्वर मिश्र पार्क में ‘गण्डोला बोट्स’ का लोकार्पण किया

akhilesh-yadलखनऊ,उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने  जनेश्वर मिश्र पार्क में बटन दबाकर बोटिंग के लिए लायी गयी ‘गण्डोला बोट्स’ का लोकार्पण किया। उन्होंने पार्क में मौजूद झील में अपने परिवार के साथ नौकायन भी किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री नेे कहा कि जनेश्वर मिश्र पार्क आने वाले सैलानियों को अब बोटिंग की सुविधा भी सुलभ हो गयी है। उन्होंने कहा कि यह पार्क एक महत्वपूर्ण पर्यटन केन्द्र के रूप में उभर रहा है और बड़ी संख्या में लोग यहां पर पहुंच रहे हैं। आने वाले परिवार अब इन नावों में सैर का आनन्द ले सकते हैं।इस अवसर पर राजनैतिक पेंशन मंत्री श्री राजेन्द्र चैधरी, परिवार कल्याण मंत्री श्री रविदास मेहरोत्रा, सांसद श्रीमती डिम्पल यादव सहित बड़ी संख्या में वरिष्ठ अधिकारी तथा गणमान्य लोग मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button